फोर्ड ने नया एंडेवर पेश किया
नयी दिल्ली : फोर्ड इंडिया ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल्स एंडेवर का नया संस्करण पेश किया है. इसकी दिल्ली में शोरुम कीमत 19.84 लाख रुपये से 23.06 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने इस नये संस्करण के तीन मॉडल पेश किये हैं. फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष निजेल हैरिस ने कहा, ‘‘इंडेवर विश्वसनीय नाम है और […]
नयी दिल्ली : फोर्ड इंडिया ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल्स एंडेवर का नया संस्करण पेश किया है. इसकी दिल्ली में शोरुम कीमत 19.84 लाख रुपये से 23.06 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने इस नये संस्करण के तीन मॉडल पेश किये हैं. फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष निजेल हैरिस ने कहा, ‘‘इंडेवर विश्वसनीय नाम है और फोर्ड इंडिया के उत्पाद पोर्टफोलियो में इसका विशेष स्थान है.’’ उन्होंने कहा कि 2014 का एंडेवर को ज्यादा स्टाइलिश, डायनैमिक और आरामदायक बनाया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.