11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार ने 28 फीसदी की शानदार उछाल के साथ साल 2017 को कहा अलविदा

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों ने 2017 में कई कीर्तिमान गढ़े और अंतिम कारोबारी दिवस भी बढ़त में रहे. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स अंतिम कारोबारी दिवस में शुक्रवार को 209 अंक मजबूत होकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 34,056.83 अंक पर बंद हुआ. पूरे साल के दौरान यह 28 फीसदी चढ़ गया. जनवरी, 2018 […]

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों ने 2017 में कई कीर्तिमान गढ़े और अंतिम कारोबारी दिवस भी बढ़त में रहे. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स अंतिम कारोबारी दिवस में शुक्रवार को 209 अंक मजबूत होकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 34,056.83 अंक पर बंद हुआ. पूरे साल के दौरान यह 28 फीसदी चढ़ गया. जनवरी, 2018 के वायदा सौदों की शुरुआत होने पर पावर, आईटी, ऑटो और इंफ्रा समूहों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली देखी गयी.

इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स 45 अंक चढ़कर नयी ऊंचाई पर, निफ्टी स्थिर, रिकाॅर्ड स्तर से नीचे आया

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार की सुबह मजबूती में 33,839.39 अंक पर खुला और 34,086.05 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. कारोबार की समाप्ति पर यह 208.80 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त में रहकर 34,056.83 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स 26 दिसंबर को 34,010.61 अंक पर बंद हुआ था और शुक्रवार से पहले यह सेंसेक्स का सर्वकालिक स्तर था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 52.80 अंक यानी 0.50 फीसदी मजबूत होकर 10,530.70 अंक पर बंद हुआ.

दोनों शेयर बाजार लगातार चौथे सप्ताह मजबूत हुए. इस सप्ताह सेंसेक्स 116.53 अंक तथा निफ्टी 37.70 अंक की बढ़त में रहे. इस साल के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने पहली बार क्रमश: 34 हजार और 10,500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया. ब्रोकरों ने कहा कि साल के दौरान जहां वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण अल्पकालिक दिक्कतें आयीं, लेकिन निवेशकों को लगा कि सरकार सुधार के एजेंडे पर कायम है. गुजरात आर हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत से भी बाजार को समर्थन मिला.

सेंसेक्स ने हालिया वर्षों में 2017 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. सालाना आधार पर 7,430.37 अंक यानी 27.91 फीसदी की मजबूती में रहा. यह 2016 में 508.92 अंक यानी 1.94 फीसदी की बढ़त में रहा था. इस साल निफ्टी ने भी 2,344.90 अंक यानी 28.65 फीसदी की छलांग लगायी.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नैय्यर ने कहा कि बाजार ने 2017 के अंतिम दिन बढ़त में रहकर निवेशकों को चौंकाया. तीसरी तिमाही में बेहतर कमाई की संभावना तथा रुपये की मजबूती ने धारणा को बल दिया. उन्होंने कहा कि आगामी बजट तथा सरकार के सुधार विशिष्ट क्षेत्र में निवेश को प्रभावित करेंगे. हमें लगता है कि प्रमुख सूचकांकों के परिदृश्य अल्प से मध्यम अवधि तक के लिए सकारात्मक हैं और कारोबार के फलने-फुलने से बाजार चढ़ता रहेगा.

रिलायंस कम्यूनिकेशंस के शेयरों में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही. कर्ज में फंसी इस कंपनी को मुकेश अंबानी द्वारा खरीदे जाने की घोषणा के बाद से इसके शेयर 17 फीसदी मजबूत हो चुके हैं. चार दिनों में कंपनी के शेयर 122 फीसदी उछले हैं. इससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 5,506.76 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयर सर्वाधिक 3.06 फीसदी मजबूत हुए. इसके अलावा, एक्सिस बैंक, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी पोर्ट्स, विप्रो, एशियन पेंट्स, मारुति-सुजुकी, एचडीएफसी लिमिटेड, ओएनजीसी, एनटीपीसी और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर भी बढ़त में रहे.

बीएसई के समूहों में टेलीकॉम सर्वाधिक 1.63 फीसदी बढ़त में रहा. इसके अलावा, पावर, टेक, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, इंफ्रा, पूंजीगत वस्तुएं, रियल्टी, बैंकेक्स और हेल्थकेयर समूह के शेयर भी फायदे में रहे. बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप भी क्रमश: 0.74 फीसदी और 0.64 फीसदी तेज रहा. वैश्विक बाजारों में साल के अंतिम कारोबारी दिन कारोबार नरम रहा. हांगकांग का हैंग सेंग 0.19 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.33 फीसदी बढ़त में रहा. जापान का निक्की 0.08 फीसदी कमजोर हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें