नये साल 2018 में नया कारोबारी धमाका करने की तैयारी में मुकेश अंबानी
नयी दिल्ली : सितंबर, 2016 में देश के दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस जियो के जरिये आधुनिक संचार प्रणाली में प्रतिस्पर्द्धा पैदा करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी नये साल 2018 में नये कारोबारी धमाका करने की तैयारी में हैं. एेसा माना जा रहा है कि दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस जियो का झंडा […]
नयी दिल्ली : सितंबर, 2016 में देश के दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस जियो के जरिये आधुनिक संचार प्रणाली में प्रतिस्पर्द्धा पैदा करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी नये साल 2018 में नये कारोबारी धमाका करने की तैयारी में हैं. एेसा माना जा रहा है कि दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस जियो का झंडा बुलंद करने के बाद मुकेश अंबानी नये साल में कुछ नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जिस तरह उन्होंने 2जी/3जी से आगे निकलकर उपभोक्ताआें को 4जी का तोहफा दिया. इसी तरह इस बार वह किसी नये सेवाआें से जुड़े कारोबार शुरू कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी के जियो ने थामा अनिल अंबानी के ऑर कॉम का हाथ
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने अभी हाल ही में आयोजित 40वीं वर्षगांठ के मौके पर इस बात का इशारा पहले ही कर दिया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, नये साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज ओला-उबर जैसा टैक्सी एग्रीगेटर सर्विस लॉन्च कर सकती है. साथ ही, कंपनी स्टार्टअप्स की तरफ भी रुख कर सकती है. नये साल में कंपनी अपना पेमेंट बैंक भी शुरू कर सकती है.
हालांकि, जियो पेमेंट बैंक को अक्टूबर, 2017 में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण जियो पेमेंट बैंक को अब 2018 में लॉन्च किया जायेगा. इस बैंक के लॉन्च होने से मोदी सरकार की कैशलेश योजना को बढ़ावा मिलेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज पेमेंट बैंक को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के साथ मिलकर लॉन्च करेगी. आरआईएल और एसबीआई के बीच इसके लिए संयुक्त उपक्रम बन चुका है.
मीडिया की खबरों में कहा जा रहा है कि कंपनी आने वाले साल में ओला और उबर की तरह अपनी टैक्सी सर्विस लॉन्च कर सकती है. इसकी चर्चा तो पिछले काफी समय से चल रही है, लेकिन किसी कारणों से इसमें देरी हो रही है.
रिन्यूएबल एनर्जी के बढ़ते दायरे के बीच अंबानी इसमें भी दांव आजमा सकते हें. आरआईएल की 40वीं सालगिरह के मौके पर मुकेश अंबानी ने आरआईएल के कर्मचारियों के साथ सवाल-जवाब के दौरान कहा था कि अगली सदी क्लीन एनर्जी की होगी. ऐसे में यह उम्मीद भी की जा रही है कि आरआईएल नये साल में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रवेश करने की घोषणा कर सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.