24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 52.48% बढ़ी

नयी दिल्ली : घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की दिसंबर में कुल बिक्री 52.48% बढ़ कर 54,627 इकाई रही. दिसंबर 2016 में कंपनी की बिक्री 35,825 वाहन थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 40,447 वाहन रही, जो दिसंबर 2016 में 24,998 वाहन […]

नयी दिल्ली : घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की दिसंबर में कुल बिक्री 52.48% बढ़ कर 54,627 इकाई रही. दिसंबर 2016 में कंपनी की बिक्री 35,825 वाहन थी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 40,447 वाहन रही, जो दिसंबर 2016 में 24,998 वाहन थी.

इस प्रकार उसकी वाणिज्यिक वाहन बिक्री में 61.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख गिरीश वाघ का कहना है कि इस बढ़ोतरी की वजह दिसंबर में नये उत्पादों को पेश करना और भारत स्टेज-4 मानक के अनुरूप वाणिज्यिक वाहनों का उन्नयन किया जाना है.

यात्री वाहन श्रेणी में कंपनी की घरेलू बिक्री 30.96% बढ़ कर 14,180 इकाई रही है, जो दिसंबर 2016 में 10,827 वाहन थी. कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख मयंक पारीक का कहना है कि दिसंबर 2012 के बाद यह कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें