मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार के संकेत, पांच माह के उच्चतम स्तर पर

नयी दिल्ली : सालभर परेशानियों के दौर से जूझने वाले भारत के विनिर्माण क्षेत्र के लिए 2017 का अंतिम महीना शानदार वृद्धि लाने वाला रहा. दिंसबर में परिचालन स्थितियां बेहतर रहने से यह पांच महीने के उच्च स्तर पर रहा. इसकी अहम वजह कंपनियों के नए ऑर्डर में वृद्धि होना है. यह बात निक्की इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 4:28 PM

नयी दिल्ली : सालभर परेशानियों के दौर से जूझने वाले भारत के विनिर्माण क्षेत्र के लिए 2017 का अंतिम महीना शानदार वृद्धि लाने वाला रहा. दिंसबर में परिचालन स्थितियां बेहतर रहने से यह पांच महीने के उच्च स्तर पर रहा. इसकी अहम वजह कंपनियों के नए ऑर्डर में वृद्धि होना है. यह बात निक्की इंडिया के कंपनियों के परचेजिंग मैनेजरों के बीच कराए जाने वाले एक सर्वेक्षण (पीएमआई इंडेक्स) में सामने आयी है.दिसंबर में विनिर्माण पीएमआई इंडेक्स बढ़कर 54.7 रहा है जो नवंबर में 52.6 था. इसमें उपभोक्ता, मध्यस्थ और निवेश तीनों श्रेणियों में वृद्धि दर्ज की गई है.

यह लगातार पांचवा महीना है जब सूचकांक का स्तर 50 से ऊपर रहा है. पीएमआई का 50 से ऊपर विनिर्माण क्षेत्र में विस्तार को जबकि 50 से नीचे रहना संकुचन को दर्शाता है. आईएचएस मार्किट की अर्थशास्त्री और इस रपट की लेखिका आशना डोढिया ने कहा, कारोबार के बेहतर मजबूत प्रदर्शन की दो प्रमुख वजह दिसंबर 2012 के बाद से अब तक उत्पादन में सबसे तेज विस्तार होना और अक्तूबर 2016 के बाद नए ऑर्डरों का सबसे ज्यादा बढ़ना है. आशना ने कहा कि विनिर्माण की स्थिति बेहतर होने का अहम कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग का बढना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version