नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (र्इडी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लाॅन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्ती को 11 जनवरी को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि मामले के जांच अधिकारी उनका बयान दर्ज करेंगे. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कार्ती और अन्य के खिलाफ इस वर्ष मई में मामला दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ेंः आइएनएक्स मीडिया से पैसा लेने के मामले में कार्ती चिदंबरम से सीबीआइ ने की दूसरी बार पूछताछ
र्इडी ने कार्ती चिदंबरम, आईएनएक्स मीडिया और इसके निदेशकों, पीटर और इंद्राणी तथा अन्य सहित सीबीआई शिकायत में नामित लोगों के खिलाफ प्रवर्तन मामला प्राथमिक रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज किया था, जो पुलिस के एफआईआर के समान है.ईसीआईआर को धनशोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.