सपाट बंद हुआ बाजार, बुनियादी उद्योग में वृद्धि का नहीं पड़ा असर
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज स्थिर रूख के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा यूरोपीय बाजारों के कमजोर रख के बीच कंपनियों के तिमाही नतीजों के सीजन से पहले सतर्कता भरे कारोबार में बाजार में स्थिरता का रख रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों […]
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज स्थिर रूख के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा यूरोपीय बाजारों के कमजोर रख के बीच कंपनियों के तिमाही नतीजों के सीजन से पहले सतर्कता भरे कारोबार में बाजार में स्थिरता का रख रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33,913.55 अंक पर मजबूती के रूख के साथ खुलने के बाद 33,964.14 अंक के उच्चस्तर तक गया. लेकिन कारोबार के मध्य में मुनाफावसूली का सिलसिला चला और यह लाभ समाप्त हो गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.