सपाट बंद हुआ बाजार, बुनियादी उद्योग में वृद्धि का नहीं पड़ा असर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज स्थिर रूख के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा यूरोपीय बाजारों के कमजोर रख के बीच कंपनियों के तिमाही नतीजों के सीजन से पहले सतर्कता भरे कारोबार में बाजार में स्थिरता का रख रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 5:37 PM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज स्थिर रूख के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा यूरोपीय बाजारों के कमजोर रख के बीच कंपनियों के तिमाही नतीजों के सीजन से पहले सतर्कता भरे कारोबार में बाजार में स्थिरता का रख रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 33,913.55 अंक पर मजबूती के रूख के साथ खुलने के बाद 33,964.14 अंक के उच्चस्तर तक गया. लेकिन कारोबार के मध्य में मुनाफावसूली का सिलसिला चला और यह लाभ समाप्त हो गया.

सेंसेक्स 33,703.37 अंक के निचले स्तर पर भी आया. अंत में सेंसेक्स लगभग स्थिर यानी 0.49 अंक के नुकसान से 33,812.26 अंक पर बंद हुआ. कल 2018 के पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 244.08 अंक टूटा था. हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.65 अंक या 0.06 प्रतिशत के मामूली नुकसान से 10,442.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,404.65 अंक के दायरे में रहा. ब्रोकरों ने कहा कि इस सप्ताह आगामी तिमाही नतीजों के सीजन के अलावा निवेशकों की निगाह आम बजट पर होगी. आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नवंबर, 2017 में 6.8 प्रतिशत रही है. हालांकि, इसके बावजूद सेंसेक्स अपने शुरुआती लाभ को कायम नहीं रख पाया. इसके अलावा निक्की इंडिया पीएमआई आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में देश की विनिर्माण गतिविधियों में सुधार की रफ्तार सबसे अधिक रही है. वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के शेयर दबाव में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version