मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. हालांकि, वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख था, लेकिन तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों द्वारा अपने पोर्टफोलियो में कमी करने से यहां बाजार में गिरावट आयी. वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से भी यहां धारणा पर असर पड़ा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स कुछ बढ़त के साथ 33,929.61 अंक पर खुलने के बाद 33,998.37 अंक तक गया. बाद में यह टूटकर 33,765.43 अंक पर आया. मूल्यवर्धनवाली खरीदारी से हालांकि इसमें कुछ सुधार हुआ. अंत में सेंसेक्स 18.88 अंक या 0.06 प्रतिशत के नुकसान से 33,793.38 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 244.57 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक अंक या 0.01 प्रतिशत के नुकसान से 10,443.20 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 10,503.60 से 10,429.55 अंक के दायरे में रहा.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू संकेतकों के अभाव और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से बाजार ने शुरुआती लाभ गंवा दिया. आमदनी में बढ़ोतरी की उम्मीद में धातु कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन आम रुख से अच्छा रहा. वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चला. निवेशकों को अब कंपनियों के तिमाही नतीजों का इंतजार है. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवारको शुद्ध रूप से 522.74 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 64.70 करोड़ रुपये की लिवाली की. सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ रेड्डीज में सबसे अधिक 2.97 प्रतिशत का नुकसान रहा. अन्य कंपनियों में विप्रो, ओएनजीसी, बजाज आॅटो, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एनटीपीसी, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी लि में 2.73 प्रतिशत की गिरावट आयी. वहीं, दूसरी ओर अडाणी पोर्ट का शेयर 2.78 प्रतिशत चढ़ गया. एलएंडटी, आइसीआइसीआइ बैंक, यस बैंक, कोल इंडिया, पावर ग्रिड और टाटा स्टील में भी लाभ रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.54 प्रतिशत चढ़ा. दिसंबर में बिक्री में 43 वृद्धि के बाद हीरो मोटोकार्प का शेयर 0.17 प्रतिशत चढ़ गया. हालांकि, गिरावट के रुख के उलट स्मालकैप 0.98 प्रतिशत और मिडकैप 0.53 प्रतिशत चढ़ गया. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंट 0.15 प्रतिशत तथा शांगहाए कंपोजिट 0.62 प्रतिशत के लाभ में रहा. जापान के बाजार में अवकाश था. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.