सुबह के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मुंबई : देर सुबह के कारोबार में आज सेंसेक्स 34,175.21 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर और निफ्टी 10,562.80 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. ब्रोकरों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह बैंकिंग, धातु और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों का लाभ की स्थिति में रहना और विदेशी पूंजी का सतत निवेश होना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 11:45 AM

मुंबई : देर सुबह के कारोबार में आज सेंसेक्स 34,175.21 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर और निफ्टी 10,562.80 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

ब्रोकरों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह बैंकिंग, धातु और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों का लाभ की स्थिति में रहना और विदेशी पूंजी का सतत निवेश होना है.

साथ ही घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली भी बढ़ी है. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 205 अंक यानी 0.60% उछलकर 34,175.21 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

इसने 27 दिसंबर को दिन में कारोबार के समय 34,137.97 अंक के पिछले उच्च स्तर को पीछे छोड़ दिया. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 176.26 की बढ़त देखी गयी.

सुबह-सुबह एकदम शुरुआती कारोबार में भी यह 100.48 अंक सुधर कर 34,070.12 अंक के स्तर पर खुला था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी भी देर सुबह के कारोबार में 58 अंक यानी 0.54% चढ़ कर 10,562.80 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.

इसने भी 27 दिसंबर को दिन में कारोबार के समय 10,552.40 अंक के अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर को धराशायी कर दिया. एकदम शुरुआती कारोबार में भी यह 29.45 अंक बढ़ कर 10,534.25 अंक पर खुला था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version