कुछ इस तरह का होगा 10 रुपये का नया नोट, जल्द जारी करेगा RBI

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपये के नये नोट का प्रारूप जारी किया है. 10 रुपये के नया नोट चॉकलेट ब्राउन कलर का है. नये नोटों के साथ पुराने नोट भी चालू रहेंगे. नोट के एक ओर गांधीजी की तसवीर है वहीं दूसरी ओर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तसवीर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 6:02 PM

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 10 रुपये के नये नोट का प्रारूप जारी किया है. 10 रुपये के नया नोट चॉकलेट ब्राउन कलर का है. नये नोटों के साथ पुराने नोट भी चालू रहेंगे. नोट के एक ओर गांधीजी की तसवीर है वहीं दूसरी ओर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तसवीर है. नये नोट की खासियत यह कि सीरियल नंबर बढ़ते क्रम में है. सबसे पहले नंबर का आकार छोटा और इसी तरह आगे नंबरों का साइज बढ़ता जा रहा है. 10 रुपये के नोट में आखिरी बार बदलाव साल 2005 में हुआ था. नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 500 के नये नोट जारी किये थे. फिर 50 व 200 रुपये के नोट भी जारी किये गये.

सरकार नोटों में बदलाव नकली नोटों पर लगाने के उद्देश्य से किये जा रहे हैं. सरकार 2000 रुपये का नोट भी जारी कर चुकी है. नोटबंदी के दौरान नकली नोटों में कम मूल्यों के नोटों की बढ़ोत्तरी देखी गई है. एक आंकड़े के मुताबिक, साल 2008 में 1,95,000 के मुकाबले साल 2015-16 में कम मूल्यों के फर्जी नोटों की संख्या बढ़कर 6,32,000 हो गयी. मीडिया रिपोटर्स में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई ने एक बिलियन (100 करोड़) नए नोट छपवाए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version