सिर्फ फ्लेक्सी किराये से रेलवे ने कमाये 671 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली : राजधानी, शताब्दी और दुरन्तो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया व्यवस्था को लागू किये जाने के बाद रेलवे ने 671 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है. सरकार ने आज संसद को यह जानकारी दी. फ्लेक्सी किराया फार्मूला के तहत हर 10 प्रतिशत बर्थ की बुकिंग होने के साथ आधार किराया […]
नयी दिल्ली : राजधानी, शताब्दी और दुरन्तो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया व्यवस्था को लागू किये जाने के बाद रेलवे ने 671 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है. सरकार ने आज संसद को यह जानकारी दी. फ्लेक्सी किराया फार्मूला के तहत हर 10 प्रतिशत बर्थ की बुकिंग होने के साथ आधार किराया 10 से 50 प्रतिशत तक बढ़ जाता है.
रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि फ्लेक्सी किराया व्यवस्था को सितंबर 2016 में शुर किया गया था और नवंबर 2017 तक इस योजना से होने वाली अतिरिक्त आय, पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले, करीब 671 करोड़ रुपये की हुई.
गोहेन ने कहा कि रेलवे ने हाल में इस व्यवस्था को देखने के लिए एक समिति का गठन किया था तथा यात्रियों और रेलवे के हितों को ध्यान में रखकर बेहतरीन विकल्प को सुझाने को कहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.