SBI में डिप्टी मैनेजर के लिए वैकेंसी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिप्टी मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. कुल पदों की संख्या 50 है. इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से चार्टर्ड अकाउंटेंट है. आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होता है. इन पदों […]
नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिप्टी मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. कुल पदों की संख्या 50 है. इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से चार्टर्ड अकाउंटेंट है. आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होता है. इन पदों पर आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2018 है. इन पदों पर सीआईएसए प्राप्त चार्टर्ड अकाउंटेंट को प्राथमिकता दी जायेगी.
ऑनलाइन आवेदन के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2018 है. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि 25 फरवरी 2018 है. ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की संभावित तिथि 12 फरवरी 2018 है.
आयु सीमा :
एसबीआई के इस पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम 35 वर्ष है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें…
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव :
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से चार्टर्ड अकाउंटेट की डिग्री आवश्यक है. आवेदक को 2 साल के कार्य का अनुभव होगा. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क :
सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित की गयी है. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा होंगे.
सैलरी :
चयनित आवेदकों को मासिक तौर पर 31,705 रुपये से लेकर 45,950 रुपये तक वेतन दिया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.