शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे मजबूत
मुंबई : शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे मजबूत होकर 63.26 पर खुला. इसकी अहम वजह निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली करना है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी निवेशकों के लगातार पूंजी निवेश और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी रुपया को […]
मुंबई : शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे मजबूत होकर 63.26 पर खुला. इसकी अहम वजह निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली करना है.
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी निवेशकों के लगातार पूंजी निवेश और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी रुपया को समर्थन मिला है.
शेयर बाजारों के अच्छे स्तर पर खुलने का लाभ भी रुपया को मिला है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे सुधरकर 32 महीने के उच्चस्तर पर यानी 63.37 पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.