विदेशी पूंजी प्रवाह के चलते सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

मुंबई : शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 34,331.85 अंक और 10,605.80 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गये. कारोबारियों के अनुसार, वालस्ट्रीट के रिकॉर्ड स्तर पर रहने से एशियाई बाजारों में लाभ का रुख देखा गया, जिसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर पड़ा है. साथ ही विदेशी निवेशकों के सतत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 11:59 AM

मुंबई : शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 34,331.85 अंक और 10,605.80 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गये. कारोबारियों के अनुसार, वालस्ट्रीट के रिकॉर्ड स्तर पर रहने से एशियाई बाजारों में लाभ का रुख देखा गया, जिसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर पड़ा है.

साथ ही विदेशी निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह से भी शेयर बाजार मजबूत हुआ है. इसके अलावा कॉरपोरेट घरानों के बेहतर तिमाही परिणामों की उम्मीद के बीच दवा, सूचना प्रौद्योगिकी और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों को व्यापक लाभ मिला है.

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 178 अंक यानी 0.52% सुधरकर 34,331.85 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

इसने अपने पांच जनवरी के दिन में कारोबार के समय 34,188.85 अंक के उच्च स्तर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 360.47 अंक की बढ़त देखी गयी.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 46.95 अंक यानी 0.44% चढ़ कर 10,605.80 अंक के अब तक के उच्च स्तर पर खुला.

इसने भी अपने पांच जनवरी के दिन में कारोबार के दौरान 10,566.10 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर को धराशायी कर दिया. ब्रोकरों के अनुसार खुदरा निवेशकों की जबरदस्त लिवाली के चलते शेयर बाजार में यह बढ़त देखी गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version