जेट एयरवेज की एयर होस्टेस डॉलर्स के बंडल के साथ गिरफ्तार, हवा में करती थी हवाला कारोबार

नयी दिल्ली: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) की टीम ने जेट एयरवेज की एक एयर होस्टेस को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 80 हजार डॉलर यानी लगभग 3 करोड़ 21 लाख की रकम बरामद की है. दिल्ली से हॉन्ग कॉन्ग जाने वाली फ्लाइट की एयर होस्टस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 10:54 AM

नयी दिल्ली: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) की टीम ने जेट एयरवेज की एक एयर होस्टेस को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 80 हजार डॉलर यानी लगभग 3 करोड़ 21 लाख की रकम बरामद की है.

दिल्ली से हॉन्ग कॉन्ग जाने वाली फ्लाइट की एयर होस्टस के पास से मिले डॉलर्स के बंडल ने DRI के होश उड़ा दिये हैं. उसने खाने के पैकेट में अमेरिकी डॉलर्स भरे थे. नोटों के बंडल को एल्यूमीनियम फॉयल में लपेटकर बैग में इस तरह छिपा रखा था कि वह कोई खाद्य पदार्थ की तरह लगे.

एयर होस्टेस पर हवाला के जरिये विदेशी करेंसी बाहर भेजने का आरोप है. एयर होस्टेस ने कबूल किया है कि वह पूरी रकम का 50 प्रतिशत कमीशन के तौर पर लेती थी. ऐसा काफी समय से चल रहा था.

दरअसल DRI को हवाला के जरिये विदेशों में डॉलर्स भेजे जाने की खुफिया सूचना मिली थी. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने छापेमारी का प्लान बनाया और इसे रंगे हाथों पकड़ा. फिलहाल एयर होस्टेस और उसको हवाला का पैसा देने वालों के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि भारत में किसी एयर होस्टेस की ओर से इस तरह से विदेशी मुद्रा की तस्करी करने का यह संभवत: पहला मामला है. बताते चलेंकि अगस्त 2016में इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक एयर होस्टेस, तस्करी का दो किलो सोना न्यूयॉर्क के फ्लाइट में ले जाने की कोशिश करतीहुई गिरफ्तार की गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version