लिवाली बढ़ने से शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में नयी ऊंचाई पर

मुंबई : कोल इंडिया, टाटा मोटर्स और स्टेट बैंक के शेयरों में लिवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 34,487.52 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब तक के सर्वोच्च स्तर 10,659.15 अंक की नयी ऊंचाई को छू गया. बाजार में लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 12:04 PM

मुंबई : कोल इंडिया, टाटा मोटर्स और स्टेट बैंक के शेयरों में लिवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 34,487.52 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब तक के सर्वोच्च स्तर 10,659.15 अंक की नयी ऊंचाई को छू गया.

बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 134.73 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 34,487.52 अंक की नयी ऊंचाई को छू गया. इससे पहले पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 559.41 अंक बढ़ चुका है. सूचना प्रौद्योगिकी, प्रौद्योगिकी और धातु कंपनियों के समूह सूचकांक 0.22 प्रतिशत तक बढ़त में रहे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी शुरुआती कारोबार में आज 35.55 अंक यानी 0.33 प्रतिशत बढ़ कर 10,659.15 अंक की अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया. कल के कारोबार में निफ्टी कारोबार के बीच में 10,631.20 अंक तक पहुंच गया था. कोल इंडिया का शेयर मूल्य आज 7 प्रतिशत तक चढ़ गया.

कंपनी के निदेशक मंडल ने तुरंत प्रभाव से बिजली और गैर-बिजली क्षेत्र के लिए गैर-कोकिंग कोल का दाम बढ़ाने को मंजूरी दे दी. इस वृद्धि से कंपनी का राजस्व चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 1,956 करोड़ रुपये तक बढ़ जायेगा.

बढ़त दर्ज करने वाले अन्य शेयरों में विप्रो, ओएनजीसी, टाटा मोटार्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, एचडीएफसी लिमिटेड, टीसीएस, कोटक महिंद्रा और मारुति सुजूकी में दो प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की गयी. एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.26 प्रतिशत, शंघाई का कंपोजिट सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़ गया.

जापान का निक्केई सूचंकाक भी 0.54 प्रतिशत तक बढ़ गया. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज हालांकि, कल 0.05 प्रतिशत घटकर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version