मुंबई : विमानन कंपनी विस्तार ने अपनी तीसरी वर्षगांठ पर 1,099 रुपये में हवाई सफर (सभी कर सहित) की पेशकश करने का एलान किया है. इस पेशकश का लाभ सीमित समय के लिए है.
नौ जनवरी को अपनी तीसरी वर्षगांठ मना रही विस्तार ने कहा कि 24 घंटे की इस बिक्री में सभी वर्गों के लिए कम किराये की पेशकश की गयी है. इसके तहत इकोनॉमी क्लास का शुरुआती किराया 1,099 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी का किराया 2,599 रुपये और बिजनेस क्लास का किराया 7,499 रुपये है.
पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग आज,यानी 9 जनवरी की रात 11 बजकर 59 मिनट तक की जा सकेगी. इस स्कीम के तहत 17 जनवरी से 18 अप्रैल 2018 के मध्य तक की अवधि की यात्रा के लिए बुकिंग की जायेगी.
हालांकि इसका लाभ उठाने के लिए कम से कम आठ दिन अग्रिम खरीद की आवश्यकता है. कंपनी के मुख्य मुख्य रणनीति और वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, हमें परिचालन को तीन साल हो गये और यह सेलिब्रेशन बिक्री ग्राहकों को हमारे धन्यवाद करने और ज्यादा यात्रियों को आकर्षक किराये के लिए आमंत्रित करने का तरीका है.
यह बिक्री गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, मुंबई, नयी दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, अमृतसर, लखनऊ, पोर्ट ब्लेयर और चेन्नई सहित सभी 22 स्थलों के लिए है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.