19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart City बनाने वाले टाउन प्लानरों को प्रशिक्षण देने की खातिर भारत-कनाडा ने शुरू की पहल

ओटावा : भारत और कनाडा ने स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए शहर नियोजकों (टाउन प्लानरों) को प्रशिक्षण देने की पहल की है. परियोजना से जुड़े विशेषज्ञों ने यह बात कही. इससे भारत के तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 20 शहरों का विकास तेजी से होने की संभावना है. नियोजकों को प्रशिक्षण क्षमता निर्माण […]

ओटावा : भारत और कनाडा ने स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए शहर नियोजकों (टाउन प्लानरों) को प्रशिक्षण देने की पहल की है. परियोजना से जुड़े विशेषज्ञों ने यह बात कही. इससे भारत के तीन राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 20 शहरों का विकास तेजी से होने की संभावना है. नियोजकों को प्रशिक्षण क्षमता निर्माण और संचालन के मामले में दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ेंः रांची की स्मार्ट सिटी ऐसी होगी, खूबियां जानकर आप रह जायेंगे दंग

प्रस्तावित पहल के तहत नगर निगमों की क्षमता तथा निवेश जरूरतों का गहन नियोजन तथा विश्लेषण किया जायेगा. तीन राज्यों के 64 शहरों में से 20 शहरों की पहचान की गयी है. ये शहर अमृत (अटल मिशन फाॅर रिज्यूविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन) के अंतर्गत आते हैं. इस पहल में क्षमता निर्माण, सुधार क्रियान्वयन, जल आपूर्ति, दूषित जल निकासी आदि शामिल है.

भारत में कार्यरत सोसाइटी फाॅर पार्टिसिपेटरी रिसर्च इन एशिया (पीआरआईए) तथा काॅर्लेटन यूनिवर्सिटी का कनाडा-इंडिया सेंटर फाॅर एक्सीलेंस (सीआईसीई) ने इन शहरों में ढांचागत सुविधा में सुधार के लिए पहल की है, ताकि निजी निवेश के लिए अवसर सृजित हो.

पीआरआईए के अध्यक्ष राजेश टंडन ने कहा कि इस संयुक्त पहल से कनाडा और भारत की विशेषज्ञता मिलकर चुनौतियों का समाधान करेंगे और क्षमता निर्माण करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें