दूसरे दिन भी शेयर बाजार नयी ऊंचाई पर हुआ बंद, सेंसेक्स 90 अंक मजबूत

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के साथ बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90.40 अंक की बढ़त के साथ अब तक के रिकाॅर्ड स्तर 34,443.19 अंक पर बंद हुआ. आईटी, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी, तेल एवं गैस तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 5:32 PM

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के साथ बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90.40 अंक की बढ़त के साथ अब तक के रिकाॅर्ड स्तर 34,443.19 अंक पर बंद हुआ. आईटी, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी, तेल एवं गैस तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखी गयी. बाजार लगातार तीसरे दिन लाभ में बंद हुए हैं. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसर्इ) का निफ्टी भी 13 अंक की बढ़त के साथ 10,637 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया.हालांकि, कच्चे तेल के दाम में तेजी से बाजार में कुछ सतर्कता भी रही. कच्चे तेल का भाव 2015 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ेंः शेयर बाजारों में खरीदारी का बोलबाला, रिकाॅर्ड ऊंचार्इ के साथ खुला सेंसेक्स-निफ्टी

30 शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कोल इंडिया, आईटीसी तथा टाटा मोटर्स में अच्छी बढ़त के साथ यह एक समय 34,488.03 अंक तक चला गया. हालांकि, बाद में औषधि, पूंजीगत सामान तथा दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से शेयर बाजार दिन के न्यूनतम स्तर 34,343.41 अंक पर पहुंच गया. अंत में यह 90.40 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 34,443.41 अंक पर बंद हुआ, जो अब तक का उच्चतम स्तर है. सेंसेक्स सोमवार को 34,352.79 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ था. सूचकांक पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 559.41 अंक मजबूत हुआ.

वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 13.40 अंक या 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ रिकाॅर्ड 10,637.00 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 10,659.15 अंक के उच्च स्तर तक चला गया था. बाजार में तेजी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का अच्छा योगदान रहा. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने सोमवार को 692.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 206.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version