20 जनवरी से बैंकों की मुफ्त सेवाएं बंद करने की कोई योजना नहीं
नयी दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थीं कि 20 जनवरी से बैंकों की मुफ्त सेवाएं बंद हो सकती हैं. इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने बैंकों की नि:शुल्क सेवाओं को समाप्त करने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को आधारहीन और गलत बतायाहै. IBA ने यहसाफ किया […]
नयी दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थीं कि 20 जनवरी से बैंकों की मुफ्त सेवाएं बंद हो सकती हैं. इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने बैंकों की नि:शुल्क सेवाओं को समाप्त करने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को आधारहीन और गलत बतायाहै.
IBA ने यहसाफ किया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की नि:शुल्क सेवाओं में 20 जनवरी 2018 से कोई कमी नहीं की जा रही है, बल्कि बैंक व्यावसायिक एवं परिचालन लागत की लगातार समीक्षा करते हैं और मामलों के आधार पर शुल्क तय करते हैं.
भाजपा दिल्ली की अोर से ट्वीट कर शेयर किये गये इंडियन बैंक एसोसिएशन के पत्र में बताया गया है कि बैंकों का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, ये सभी खबरें निराधार हैं. 20 जनवरी से एेसा कोई बदलाव नहीं होने वाला है.
इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि सभी बैंक अपने व्यावसायिक और कार्यकारी कीमतों को ध्यान में रखते हुए सेवाओं की कीमतों पर विचार कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.