नयी दिल्ली : विमान इंर्धन या एटीएफ की कीमत में आज एक प्रतिशत की कटौती की गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की दरों में गिरावट के बाद अप्रैल से एटीएफ के दामों में यह दूसरी कटौती है. देश की सबसे बडी ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कार्प (आइओसी) के मुताबिक दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 766.34 प्रति किलोलीटर या 1 प्रतिशत घटकर 71,033.87 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. एक अप्रैल को कीमत में चार प्रतिशत या 3,025.34 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई थी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट के असर को कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय दामों की गिरावट ने बेअसर कर दिया.
आइओसी ने कहा कि मुंबई में ईंधन 73,306.89 रपए प्रति किलोलीटर के भाव मिलेगा. वह अभी भाव 74,105.16 रुपये प्रति किलो लीटर था. स्थानीय बिक्री कर या मूल्यवर्द्धित कर के कारण विभिन्न हवाईअड्डों पर दरें अलग-अलग होंगी. विमानन कंपनी की कुल लागत में विमान ईंधन का हिस्सा 40 प्रतिशत है. इसके सस्ता होने से किराया कऔती की प्रतिस्पर्धा में नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों का वित्तीय बोझ कुछ कम होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.