अमेजन इंडिया में नौकरियों की बहार, जनवरी में 6500 लोगों की होगी बहाल
नयी दिल्ली : ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन डॉट इन इस महीने अपनी सेल के लिए 6,500 से अधिक अस्थायी नौकरियां देगी. अमेजन डॉट इन की ग्रेट इंडियन सेल 20 से 24 जनवरी, 2018 तक चलेगी. अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना ने कहा, ‘अमेजन इंडिया के फुलफिलमेंट केंद्रों के नेटवर्क, छंटाई […]
नयी दिल्ली : ई-कामर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन डॉट इन इस महीने अपनी सेल के लिए 6,500 से अधिक अस्थायी नौकरियां देगी. अमेजन डॉट इन की ग्रेट इंडियन सेल 20 से 24 जनवरी, 2018 तक चलेगी. अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना ने कहा, ‘अमेजन इंडिया के फुलफिलमेंट केंद्रों के नेटवर्क, छंटाई केंद्रों और आपूर्ति केंद्रों पर 5,500 से अधिक अस्थायी पदों का सृजन हुआ है.’
उन्होंने कहा कि सेल की अवधि के दौरान ग्राहकों की भारी मांग को पूरा करने के लिए कंपनी की ग्राहक सेवा साइटों पर 1,000 और सहायकों को जोड़ा गया है. सक्सेना ने कहा कि इन एक हजार सहायकों के जरिये हम अपने ग्राहकों की सेवाओं के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि ये पद महानगरों के अलावा हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में सृजित हुए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.