9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Job तलाशने वालों को एयर एशिया इंडिया ने किया आगाह, फर्जीवाड़े से रहे सावधान

बेंगलूरू : एयर एशिया इंडिया ने रोजगार संबंधी फर्जी ई-मेल में अपना नाम आने के बाद लोगों को ऐसी रोजगार एजेंसियों के खिलाफ सचेत किया है, जो उसके नियोक्ता की तरह खुद को पेश कर रहे हैं. विमान चालक दल के कुछ अधिकारियों को एयर एशिया एयरलाइंस लिमिटेड के नाम पर ई-मेल मिले थे. इसे […]

बेंगलूरू : एयर एशिया इंडिया ने रोजगार संबंधी फर्जी ई-मेल में अपना नाम आने के बाद लोगों को ऐसी रोजगार एजेंसियों के खिलाफ सचेत किया है, जो उसके नियोक्ता की तरह खुद को पेश कर रहे हैं. विमान चालक दल के कुछ अधिकारियों को एयर एशिया एयरलाइंस लिमिटेड के नाम पर ई-मेल मिले थे.

इसे भी पढ़ें : फर्जीवाड़ा कर नौकरी पानेवाले दो सीसीएल कर्मी हुए बर्खास्त

अधिकारियों को भेजे गये ई-मेल में में कहा गया था कि उनका संक्षिप्त परिचय आवेदन चयनित हुआ है और उन्हें सीधा ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. ई-मेल में लोगों से साक्षात्कार, कूरियर, रहने आदि के खर्च के एवज में 9,600 रुपये शुल्क की मांग की गयी थी. किसी अन्य कंपनी में कार्यरत एक युवा पेशेवर ने इस तरह के ई-मेल के बारे में शिकायत की, तो यह घटना एयर एशिया के संज्ञान में आयी.

युवक ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि मैं विमानन क्षेत्र में बेहतर रोजगार के अवसर तलाश रहा था. शुक्रवार को मुझे एयर एशिया एयरलाइंस लिमिटेड का ई-मेल मिला. सब कुछ ठीक ही लग रहा था, लेकिन ई-मेल में पैसे की मांग ने संदेह पैदा किया और मैंने कंपनी को इस बाबत सूचित किया. उसके बाद फर्जीवाड़ा पता चल गया.

कंपनी के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी की ओर से भर्ती के दौरान किसी से पैसे की मांग नहीं की गयी. उसने कहा कि कंपनी इन गतिविधियों से अवगत भी है. कंपनी ने कहा कि वह अपने मानव संसाधन विभाग के जरिये सामान्य तरीके से लोगों को भर्ती करती है. वह इसके लिए किसी तीसरे पक्ष पर निर्भर नहीं रहती.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें