भारत ने स्विट्जरलैंड पर संदिग्ध बैंक खातों की सूचना देने का दबाव बढाया

नई दिल्ली: भारत ने स्विट्जरलैंड की आलोचना की है वह अपने यहां एचएसबीसी बैंक की कुछ शाखाओं में भारतीयों के संदिग्ध खातों के बारे में सूचना देने से इनकार कर रहा है. इन खातों के मामलों में भारत में की गयी जांच में ‘‘कर चोरी के अपराध की ओर संकेत करने वाले साक्ष्य मिले हैं.’’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2014 1:17 PM

नई दिल्ली: भारत ने स्विट्जरलैंड की आलोचना की है वह अपने यहां एचएसबीसी बैंक की कुछ शाखाओं में भारतीयों के संदिग्ध खातों के बारे में सूचना देने से इनकार कर रहा है. इन खातों के मामलों में भारत में की गयी जांच में ‘‘कर चोरी के अपराध की ओर संकेत करने वाले साक्ष्य मिले हैं.’’

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने स्विट्जरलैंड की वित्त मंत्री को कडे शब्दों लिखे एक पत्र के जरिए चेतावनी दी है कि दोनों देशों के आपसी आर्थिक सहयोग के लिए कर संबंधी सूचना का प्रभावी तरीके से आदान-प्रदान होना ‘बेहद महत्वपूर्ण’ है. चिदंबरम ने स्विट्जरलैंड को भारत के साथ दोहरे कर से बचाव की संधि :डीटीएसी: में निर्धारित अपने ‘‘अधिकार और कर्तव्य’’ का मान रखने को कहा है.

यह पिछले चार महीनों में चिदंबरम द्वारा स्विट्जरलैंड की वित्त मंत्री इवलीन विडमर श्लुंफ को इस संबंध में लिखा गया तीसरा पत्र है. उन्होंने दोहराया कि भारत स्विट्जरलैंड में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कानूनी और नियामकीय ढांचे की कमी के बारे में वैश्विक मंच पर बात करता रहेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version