9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रूड आॅयल की बढ़ती कीमतों ने पेट्रोल के दामों में लगायी आग

नयी दिल्ली : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में तेजी से डीजल की कीमत 61.74 रुपये तथा पेट्रोल 71 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के दैनिक ईंधन मूल्य सूचना के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दाम 71.18 रुपये प्रति लीटर है, जो अगस्त […]

नयी दिल्ली : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में तेजी से डीजल की कीमत 61.74 रुपये तथा पेट्रोल 71 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के दैनिक ईंधन मूल्य सूचना के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दाम 71.18 रुपये प्रति लीटर है, जो अगस्त 2014 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली में 61.74 रुपये लीटर के उच्च स्तर पर पहुंच गयी. मुंबई में यह 65.74 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बेचा जा रहा है, जिसका कारण स्थानीय बिक्री कर या वैट का अधिक होना है.

इसे भी पढ़ेंः 250 रुपये /लीटर पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए हो जायें तैयार, जानें क्या है कारण

तेल कंपनियों के अनुसार, 12 दिसंबर, 2017 के बाद तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. उस दिन डीजल की कीमत 58.34 रुपये लीटर थी. पिछले एक महीने में इसमें 3.40 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई. इस दौरान पेट्रोल के दाम 2.09 रुपये लीटर बढ़े. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के व्यापार के दो प्रमुख मानकों (ब्रेंट तथा वेस्ट टेक्सास इंटीमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई) में दिसंबर, 2014 के बाद काफी तेजी आयी है.

पिछले सप्ताह ब्रेंट 70.05 डाॅलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई 64.77 डालर पर पहुंच गया. कच्चे तेल के दाम में वृद्धि के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो गये हैं. इस स्थिति को देखते हुए सरकार से आम लोगों को राहत देने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग फिर से की जाने लगी है.

भाजपा नीत राजग सरकार ने अपने कार्यकाल में उत्पाद शुल्क में एक बार कटौती की है. अक्टूबर, 2017 में जब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 70.88 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 59.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था, सरकार ने उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें