मुंबई : डालर के मुकाबले रुपये में तेजी आज लगातार तीसरे दिन भी कायम रही. विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच निर्यातकों की सतत डालर बिकवाली से रुपया आज 15 पैसे मजबूत हो कर 60.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. स्थानीय शेयरों की कमजोरी और विदेशों में डॉलर की मजबूती से रपए की तेजी पर थोडा अंकुश लगा.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 60.22 रुपये प्रति डॉलर पर खुला तथा सीमित दायरे में उतार चढाव के बाद अंत में 15 पैसे अथवा 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.16 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. लगातार तीन सत्रों में रुपये में 49 पैसे अथवा 0.81 प्रतिशत की तेजी आई है.
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 13.91 अंक की गिरावट दर्शाता बंद हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 60.2250 रुपये प्रति डालर और 83,4590 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी. पौंड के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले इसमें तेजी आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.