राकेश झुनझुनवाला ने 2017 में शेयर बाजार में कमाया छप्पर फाड़ मुनाफा, आप भी सीखें
मुंबई : हिंदुस्तान के दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने साल 2017 में शेयर बाजार में छप्परफाड़ कर कमायी की है. साल 2017 में उनके जिन शेयरों मेंनिवेशथे, उनमें से ज्यादातर की कीमत दोगुणी से ढाई गुणी हो गयी. यानीइस निवेश से एक साल में उनका वेल्थ दोगुणा हो गया. शेयर की इस गहरी समझ के […]
मुंबई : हिंदुस्तान के दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला ने साल 2017 में शेयर बाजार में छप्परफाड़ कर कमायी की है. साल 2017 में उनके जिन शेयरों मेंनिवेशथे, उनमें से ज्यादातर की कीमत दोगुणी से ढाई गुणी हो गयी. यानीइस निवेश से एक साल में उनका वेल्थ दोगुणा हो गया. शेयर की इस गहरी समझ के कारण ही उन्हें भारत का वारेनबफेट कहा जाता है. ध्यान रहे अमेरिकीनागरिक वारेनबफेट दुनिया के सबसे बड़े निवेशक हैं और भारत में यह रुतबा वारेनबफेट का है.
बिजनेस अखबार, फिनांशियल एक्सप्रेस के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला फेडरल बैंक में 3.47 लाख शेयर होल्ड करते हैं, जो कंपनी की 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसकी कीमत आज 376.8 करोड़ रुपये है. इसके शेयर की आज कीमत 108.5 रुपये है और कोटक सिक्यूरिटी के अनुसार, इसकी कीमत 140 रुपये तक जा सकती है. 52 सप्ताहमें इसकीसबसे कम कीमत 74 रुपये रही. दिसंबर क्वार्टर में कंपनीने 26.43 प्रतिशत मुनाफा कमाया है.
राकेश झुनझुनवाला का एक पसंदीदा शेयर टाइटन है, जो 2017 में दोगुणी से ज्यादा कीमत की हो गयी. इस कंपनी ने 161 प्रतिशत रिटर्न 2017 में दिया. इसीतरह डेल्टा काॅर्प लिमिटेडने 170 प्रतिशत रिटर्न दिया.दीवान हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड 142 प्रतिशत तक चढ़ गया, वहीं इस्कार्ट लिमिटेड 158 प्रतिशत तक चढ़ा.यानी ज्यादातर शेयर दोगुणा से ज्यादा चढ़े.
राकेश झुनझुनवाला ने निवेश के प्रति अपने खतरेलेनेके हौसले पर हाल मेंएक टीवी चैनल सेइंटरव्यू में दिलचस्प टिप्पणी की. उन्होंने कहा किमेरे एकाउंट में अगर एकहजार रुपये हो तोभी मैं एक करोड़ काडील करने का हौसला रखता हूं. मेरे अंदरसाहस है और कोई झटका मेरे हौसले को खत्मनहीं कर सकता है. झटका लगने पर मैं उसे 10 मिनट महसूस कर सकता हूं, लेकिन फिर मुकाबलेकेलिएतैयाररहताहूं. राकेश झुनझुनवाला का निवेश को लेकर यही उत्साह उन्हें भारत का सबसे बड़ा निवेशक बनाता है, जिस कारण उनके निवेश पैटर्न पर हर बड़ा-छोटा निवेशक नजर रखता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.