बिकवाली के दबाव में शेयर बाजारों की रिकाॅर्ड तेजी पर लगा विराम

मुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच घरेलू शेयर बाजारों में तीन दिन की रिकाॅर्ड तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया. बिकवालों के हावी रहने से सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 72 अंक टूटकर 34,771.05 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 6:16 PM

मुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच घरेलू शेयर बाजारों में तीन दिन की रिकाॅर्ड तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया. बिकवालों के हावी रहने से सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 72 अंक टूटकर 34,771.05 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 41.10 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 10,700.45 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, आईटी शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा. इस क्षेत्र के शेयरों को लिवाली समर्थन मिला. मोर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय आईटी सेवा कंपनियों के शेयर नये साल में चमक में रहेंगे.

इसे भी पढ़ेंः शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नयी ऊंचाई पर, इन शेयरों की कीमतों में आयी तेजी

कारोबारियों का कहना है कि सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जारी आंकड़ों से पता चलता है कि देश का व्यापार घाटा सालाना आधार पर लगभग 41 फीसदी बढ़कर दिसंबर में 14.88 अरब डाॅलर हो गया. इससे बाजार धारणा पर नकारात्मक असर देखा गया. बीएसई का सेंसेक्स सुबह 34,877.71 अंक पर मजबूत खुला. कंपनियों के वित्तीय परिणामों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के चलते यह शुरुआती कारोबार में 34,936.03 अंक तक चढ़ा.

हालांकि, बाद में रिकाॅर्ड उंचाई पर मुनाफा बिकवाली से यह 34,735.55 अंक तक टूटा और अंतत: 34,771.05 अंक पर बंद हुआ, जो सोमवार की तुलना में 72.46 अंक की गिरावट दिखाता है. बीते तीन सत्रों में सेंसेक्स 410.44 अंक मजबूत हुआ है. सोमवार को यह अब तक के उच्चतम स्तर 34,843.51 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी मंगलवार को 41.10 अंक टूटकर 10,700.45 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,762.35 और 10,687.85 अंक के दायरे में रहा. सोमवार को यह अब तक के उच्चतम स्तर 10,741.55 अंक पर बंद हुआ था.

जियोजित फिनांशल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बढ़ते राजकोषीय घाटे व कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से बाजार धारणा प्रभावित हुई. कंपनियों में आईटी पर खर्च बढ़ने की उम्मीद में आईटी खंड के शेयर चमक में रहे. बिकवाली दबाव के चलते कोल इंडिया का शेयर सबसे अधिक 4.57 फीसदी टूटा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2.54 फीसदी की गिरावट रही.

गिरावट के साथ बंद हुए अन्य शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईटीसी, एसबीआई, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, हीरो मोटोकार्प, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी व बजाज आॅटो है. एचपीसीएल, बीपीसीएल तथा आईओसी का शेयर 3.35 फीसदी तक टूटा. वहीं, विप्रो, इंफोसिस व टीसीएस का शेयर 4.88 फीसदी तक चढ़ा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version