मां का सरनेम नहीं करें शेयर, नहीं तो हैक हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

नयी दिल्‍ली : देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने अपने ग्राहकों के लिए एक चेतावनी जारी की है. उसने कहा है कि आपकी छोटी सी गलती से हैकर आपके खाते में सेंध लगाने में कामयाब हो सकते है. बैंक ने अपने 17 करोड़ डेबिट कार्ड होल्‍डर्स को इस चेतावनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 1:13 PM

नयी दिल्‍ली : देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने अपने ग्राहकों के लिए एक चेतावनी जारी की है. उसने कहा है कि आपकी छोटी सी गलती से हैकर आपके खाते में सेंध लगाने में कामयाब हो सकते है. बैंक ने अपने 17 करोड़ डेबिट कार्ड होल्‍डर्स को इस चेतावनी के माध्‍यम से आगाह किया है और कहा है कि वे अपनी मां का सरनेम किसी के साथ शेयर करने से बचें. इसका कारण बैंक ने बताया कि जब उपभोक्ता अपने डेबिट कार्ड का पासवर्ड रीसेट करता है तो उससे सिक्युरिटी क्वेंचन में मां का सरनेम पूछा जाता है या पेट नेम पूछा जाता है.

बैंक ने कहा है कि ऐसे में यदि आप अपना पेट नेम या मां का सर नेम किसी के साथ शेयर करते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. या यों कहें कि हैकर्स आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाने में कामयाब हो सकते हैं. आपको बता दें कि बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को जागरूक करने के लिए मैसेज के माध्‍यम से समय-समय पर चेतावनी दी जाती है. इन मैसेज में ग्राहकों से अपनी पर्सनल डिटेल किसी के साथ शेयर करने से मना किया जाता है.
कैसा हो आपका पॉसवर्ड
बैंक की ओर से इंटरनेट बैंकिंग उपभोक्ता को आईडी और पासवर्ड को हमेशा गोपनीय रखने के लिए कहा जाता है. आपको हमेशा स्‍ट्रॉग पासवर्ड बनाना चाहिए जिसमें करेक्टर कुछ स्पेशल हों. आमतौर पर देखा जाता है कि लोग ऐसा पासवर्ड बनाते हैं जिसे याद रखने में आसानी हो. लेकिन ऐसा करने से अकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ जाता है. इसका कारण यह है कि आसान पासवर्ड साइबर क्राम करने वाले आसानी से क्रैक कर लेते हैं. यह भी जरूरी है कि आप समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version