स्टरलाइट का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 83 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली : स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 83 प्रतिशत बढ़कर 90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 49.12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 5:09 PM

नयी दिल्ली : स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 83 प्रतिशत बढ़कर 90 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 49.12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 14 प्रतिशत बढ़कर 835.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले समान तिमाही में 732.34 करोड़ रुपये रही थी. अंतरराष्ट्रीय परिचालन से कंपनी की आय 78 प्रतिशत बढ़कर 505 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version