15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लीटर पेट्रोल पर 20 रुपये तक की छूट, कहां? जानने के लिए पढ़ें

नयी दिल्ली : मोबाईल डेटा की दुनिया में क्रांति लाने वाले अंबानी अब पेट्रोल-डीजल के क्षेत्र में प्राईस वार छेड़ सकते हैं. खबर है कि फ्री डेटा देकर दूरसंचार क्षेत्र की तमाम कंपनियों को अपनी दरें घटाने के लिए मजबूर करने वाले अंबानी बंधु पेट्रोल भी 20 रुपये तक सस्ता बेचेंगे. इससे अन्य पेट्रोलियम कंपनियों […]

नयी दिल्ली : मोबाईल डेटा की दुनिया में क्रांति लाने वाले अंबानी अब पेट्रोल-डीजल के क्षेत्र में प्राईस वार छेड़ सकते हैं. खबर है कि फ्री डेटा देकर दूरसंचार क्षेत्र की तमाम कंपनियों को अपनी दरें घटाने के लिए मजबूर करने वाले अंबानी बंधु पेट्रोल भी 20 रुपये तक सस्ता बेचेंगे. इससे अन्य पेट्रोलियम कंपनियों पर भी अपनी कीमतें कम रखने का दबाव बढ़ेगा. यदि रिलायंस के 1400 में से 1100 पेट्रोल पंपों (जो खुल चुके हैं) पर यहट्रिक काम कर गया, तो वाहन चलाने वालों की बल्ले-बल्ले हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में 18 लाख से अधिक शौचालय बने, 3 जिले, 60 ब्लॉक और 1314 पंचायतें खुले में शौच से मुक्त

बताया जा रहा है कि रिलायंस JIO टेलीकॉम में अपना सिक्का जमाने के बाद पेट्रोल पंप के कारोबार में भी डिस्काउंट के जरिये अन्य कंपनियों को चुनौती देने के बारे में सोच रही है. सूत्रों की मानें, तो रिलायंस इंडिया लिमिटेड के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 10 से 20 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. डिस्काउंट की यह रेट अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होंगी.

उद्योग जगत का कहना है कि नोटबंदी के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर कुछ समय तक पुराने नोट स्वीकार करने की अनुमति दी गयी थी, इसके बावजूद बिक्री के आंकड़ोंने अलग तस्वीर पेश की. आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल से फरवरी, 2017 के दौरान ईंधन की खुदरा बिक्री की वृद्धि दर 9.4 फीसदी रही जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों कीकुल बिक्री 7.4 फीसदी ही बढ़ी.

इसे भी पढ़ें : चतरा में अज्ञात दस्ते ने गोलीबारी कर फैलायी दहशत

डीजल के मामले में उद्योग की वृद्धि दर 2.3 फीसदी रही, तो सार्वजनिक तेल कंपनियों की बिक्री में 0.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी. ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा, ‘वे हमारे सभी ग्राहकों को लक्षित कर रहे हैं, लेकिन इसका ज्यादा असर पड़ता नहीं दिख रहा है, क्योंकि रिलायंस के पेट्रोल पंपों की संख्या काफी कम है. लेकिन जब कंपनी अपना विस्तार करेगी, तो हमारे लिए चुनौती बन सकती है.’

तेल विपणन कंपनी के एक सीनियर मार्केटिंगऑफिसर ने कहा, ‘हमने भी कई तरह की योजनाएं पेश कीहैं. यह खुला बाजार है, लेकिन हमें बाजार हिस्सेदारी गंवाने का कोई खतरा नजर नहीं आ रहा.’ दूसरी ओर, एस्सार ऑयल मार्जिन को बनाये रखते हुए अपनी बाजार हिस्सेदारी को बरकरार रखने पर ध्यान दे रही है.

देश में किसके, कितने पेट्रोल पंप
पेट्रोलियम कंपनी चालू पेट्रोल पंप
इंडियन ऑयल 25,627
भारत पेट्रोलियम 13,619
हिंदुस्तान पेट्रोलियम 13,978
आरआईएल 1,100
एस्सार ऑयल 3,300

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें