24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन रचा इतिहास, सेंसेक्‍स 374 अंक की बढ़त के साथ 35,400 के पार

मुंबई : शेयर बाजारों में तेजी के नित नये रिकार्ड बनाने का दौर जारी है. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में ही 395 अंक उछलकर 35,476.70 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.55 अंक यानी 0.91 प्रतिशत बढ़कर 10,887.10 […]

मुंबई : शेयर बाजारों में तेजी के नित नये रिकार्ड बनाने का दौर जारी है. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में ही 395 अंक उछलकर 35,476.70 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.55 अंक यानी 0.91 प्रतिशत बढ़कर 10,887.10 अंक की नयी ऊंचाई को छू गया.

कारोबार के शुरुआती दौर में ही बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 394.88 अंक यानी 1.12 प्रतिशत उछलकर 35,476.70 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. इससे पहले सूचकांक कल कारोबार के दौरान 35,118.61 अंक की ऊंचाई तक गया था.

बाजार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने कल बाजार में 625.13 अंक का शुद्ध निवेश किया था जबकि घरेलू निवेशकों ने 168.61 करोड़ रुपये की लिवाली की. इस दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी का रुख रहा.

बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में आज शुरुआती दौर में ही यस बैंक, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयर रहे। एशियाई बाजारों में हांक कांग का हेंग सेंग सूचकांक शुरुआती दौर में 0.41 प्रतिशत रहा. जापान का निक्केई 0.46 प्रतिशत बढ़ गया. शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.32 प्रतिशत तेजी में रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 1.25 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ.

बुधवार को 310 अंक उछलकर सेंसेक्‍स पहली बार 35,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ. वहीं चौतरफा लिवाली से एनएसई निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. राजकोषीय घाटा बढ़ने को लेकर आशंका कम होने से बाजार में यह तेजी आयी. सरकार की घोषणा से बैंकों के शेयरों में खास तौर पर तेजी देखी गयी.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 310.77 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,000 अंक के स्तर को पार करता हुआ 35,081.82 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, 15 जनवरी को सेंसेक्स का 34,843.51 अंक का सबसे ऊंचा स्तर रहा था. सेंसेक्स मात्र 17 कारोबारी सत्रों में 34,000 से 35,000 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स 26 दिसंबर को 34,000 अंक पर पहुंचा था.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी बुधवार को 88.10 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकार्ड 10,788.55 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले निफ्टी का 10,741.55 अंक का रिकार्ड उच्च स्तर था. कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 10,803 अंक तक चला गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें