बिटकॉइन के एक्सचेंज खातों पर बैंक कर रही है कार्रवाई, अभी भी कर रहे हैं निवेश तो रहें सावधान
मुंबई : आरबीआई और वित्त मंत्री अरुण जेटली की चेतावनी के बाद भी अगर आप बिटकॉइन में निवेश कर रहे हैं, तो सर्तक हो जायें. देश के कुछ बड़े बिटकॉइन एक्सचेंज के खातों को बैंकों ने सस्पेंड कर दिया है. एसबीआई, एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने कार्रवाई इन खाीतों पर कार्रवाई की […]
मुंबई : आरबीआई और वित्त मंत्री अरुण जेटली की चेतावनी के बाद भी अगर आप बिटकॉइन में निवेश कर रहे हैं, तो सर्तक हो जायें. देश के कुछ बड़े बिटकॉइन एक्सचेंज के खातों को बैंकों ने सस्पेंड कर दिया है. एसबीआई, एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने कार्रवाई इन खाीतों पर कार्रवाई की है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध लेनदेन और ऋण रीपेमेंट सुनिश्तित करने के लिए गारंटी की मांग की है. इसके अलावा कुछ खातों से निकासी की सीमा तय कर दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.