Loading election data...

बिटकॉइन के एक्सचेंज खातों पर बैंक कर रही है कार्रवाई, अभी भी कर रहे हैं निवेश तो रहें सावधान

मुंबई : आरबीआई और वित्त मंत्री अरुण जेटली की चेतावनी के बाद भी अगर आप बिटकॉइन में निवेश कर रहे हैं, तो सर्तक हो जायें. देश के कुछ बड़े बिटकॉइन एक्सचेंज के खातों को बैंकों ने सस्पेंड कर दिया है. एसबीआई, एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने कार्रवाई इन खाीतों पर कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 11:55 AM

मुंबई : आरबीआई और वित्त मंत्री अरुण जेटली की चेतावनी के बाद भी अगर आप बिटकॉइन में निवेश कर रहे हैं, तो सर्तक हो जायें. देश के कुछ बड़े बिटकॉइन एक्सचेंज के खातों को बैंकों ने सस्पेंड कर दिया है. एसबीआई, एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक ने कार्रवाई इन खाीतों पर कार्रवाई की है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध लेनदेन और ऋण रीपेमेंट सुनिश्तित करने के लिए गारंटी की मांग की है. इसके अलावा कुछ खातों से निकासी की सीमा तय कर दी है.

कई निवेशक मानते हैं कि बिटकॉइन के कारण बैंक को भी नुकसान हो रहा है. सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं ऑनलाइन निवेश के लिए कई करेंसी आ गयी है जब कम वक्त में बेहतर मुनाफे का दावा कर रही है और कई कंपनियां इस दावे में खरी उतर रही है. बैंक अभी ऐसे कई खातों की जांच कर रहा है जिनसे पैसे बदले जा रहे हैं.
जेबपे, यूनोकॉन, कॉइनसिक्यॉर और Btcx इंडिया जैसे टॉप बिटकॉइन एक्सचेंजों पर भी बैंक ने कार्रवाई शुरू कर दी है. भारत में बिटकॉइन को लेकर आरबीआई और सरकार दोनों ने हाथ खड़े कर दिये थे. उन्होंने कहा, हम निवेश की गांरटी नहीं ले रहे हैं. बिटकॉइन लीगल नहीं और यह पोंजी स्कीम की तरह काम कर रही है. हमारे देश में क्रिप्टोकरंसी को मान्यता नहीं है.बैंक ने इस व्यापार में संलिप्त कंपनियों से जानकारी मांगी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version