सरस्वती पूजा पर निवेशकों का लिवाली पर जोर से सेंसेक्स-निफ्टी नयी ऊंचाई पर बंद

मुंबई : सरस्वती पूजा के अवसर पर विदेशी कोषों के सतत प्रवाह और घरेलू निवेशकों की लिवाली से सोमवार को शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 286.43 अंक चढ़कर 35,798.01 अंक के नये शीर्षस्तर पर पहुंच गया. इसे भी पढ़ें : बाजार में बहार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 5:03 PM

मुंबई : सरस्वती पूजा के अवसर पर विदेशी कोषों के सतत प्रवाह और घरेलू निवेशकों की लिवाली से सोमवार को शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 286.43 अंक चढ़कर 35,798.01 अंक के नये शीर्षस्तर पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें : बाजार में बहार, 35,664 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 10,926 पर

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,966.20 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ. उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों तथा सरकार के हालिया उपायों मसलन कुछ क्षेत्रों के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कटौती से शेयर बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला जारी है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार मजबूत रुख से खुलने के बाद 35,827.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया. हालांकि, मुनाफावसूली से यह कुछ नीचे आया.

अंत में सेंसेक्स 286.43 अंक या 0.81 प्रतिशत के लाभ से 35,798.01 अंक के नए रिकॉर्डस्तर पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स ने 35,511.58 का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 740. 53 अंक चढ़ा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,975.10 अंक के दिन के नये रिकॉर्डस्तर को छूने के बाद अंत में 71.50 अंक या 0.66 फीसदी के लाभ से 10,966.20 अंक के नये रिकॉर्ड पर हुआ. इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी 10,894.70 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ था.

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुद्ध रूप से 988.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 209.86 करोड़ रुपये की लिवाली की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version