एपल ने भारत में गर्ल चाइल्ड एजुकेशन को बढ़ावा देने की खातिर मलाला फंड से किया करार

लंदन : तकनीकी क्षेत्र की कंपनी एपल ने भारत समेत अन्य देशों में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मलाला फंड के साथ करार किया है. इसका लक्ष्य अनुदानों की संख्या दोगुनी करना है, ताकि भारत में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद किया जा सके. इसे भी पढ़ें : कन्या शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 5:40 PM

लंदन : तकनीकी क्षेत्र की कंपनी एपल ने भारत समेत अन्य देशों में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मलाला फंड के साथ करार किया है. इसका लक्ष्य अनुदानों की संख्या दोगुनी करना है, ताकि भारत में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद किया जा सके.

इसे भी पढ़ें : कन्या शिक्षा के बढ़ावा के लिए राजनीतिक सहयोग अहम

एपल ने जारी बयान में कहा कि एपल के सहयोग के बाद मलाला फंड को उम्मीद है कि गुलकमई नेटवर्क के तहत दिये जाने वाले अनुदानों की संख्या दोगुनी हो जायेगी तथा भारत एवं लैटिन अमेरिका में एक लाख से अधिक लड़कियों को माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने के प्राथमिक लक्ष्य को विस्तृत करने में मदद मिलेगी. सबसे कम उम्र में नोबल शांति पुरस्कार पाने वाली मलाला युसुफजई ने कहा कि मेरा सपना है कि हर लड़की खुद अपना भविष्य चुने. एपल ने अपने नवोन्मेषण तथा समाजसेवा से दुनिया भर में लोगों को शिक्षित तथा सशक्त किया है.

उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं कि एपल लड़कियों में निवेश का मूल्य पहचानती है और उसने बिना भय के उनकी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए फंड के साथ हाथ मिलाया है. एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि हमारा मानना है कि शिक्षा समानता लाने की प्रमुख ताकत है और इसीलिए हमने हर लड़की को स्कूल जाने का अवसर देने की मलाला फंड की प्रतिबद्धता साझा किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version