342 अंकों की छलांग के साथ सेंसेक्स पहली बार 36,000 के पार, निफ्टी ने भी लांघा 11,000 का आंकड़ा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवारको 342 अंक की छलांग के साथ पहली बार 36,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ऐतिहासिक 11,000 अंक के स्तर को लांघ गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ)ने अनुमान लगाया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर लौट रही है जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 6:03 PM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवारको 342 अंक की छलांग के साथ पहली बार 36,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ऐतिहासिक 11,000 अंक के स्तर को लांघ गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ)ने अनुमान लगाया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर लौट रही है जिससे शेयर बाजारों में जोरदार तेजी आयी.

आईएमएफ का अनुमान है कि 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहेगी. इससे भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर हासिल कर लेगा. सोमवार को दावोस में विश्व आर्थिक मंच की सालाना शिखर बैठक के मौके पर आईएमएफ द्वारा जारी रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2019 में भारत की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहेगी.

धातु, सार्वजनिक उपक्रम, तेल एवं गैस तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. एक समय बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स 36,170.83 अंक के दिन के नये शीर्ष स्तर पर पहुंच गया. अंत में सेंसेक्स 341.97 अंक या 0.96 प्रतिशत के लाभ से 36,139.98 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 35,798.01 अंक के नये उच्चस्तर पर बंद हुआ था. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 1,026.96 अंक चढ़ा है. सेंसेक्स सिर्फ पांच कारोबारी सत्रों (17 जनवरी से 23 जनवरी)में 35,000 से 36,000 अंक के स्तर पर पहुंचा है.

वहीं, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी छह महीने (26 जुलाई, 2017 से 23 जनवरी) में 10,000 से 11,000 अंक के स्तर पर पहुंचा है. निफ्टी ने मंगलवारको दिन में कारोबार के दौरान का नया रिकाॅर्ड स्तर 11,092.90 अंक छुआ. अंत में यह 117.50 अंक या 1.07 प्रतिशत के लाभ से नये रिकॉर्ड 11,083.70 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को निफ्टी 10,966.20 अंक के नये उच्चस्तर पर बंद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version