कल तक निपटा लें बैंक के काम, वरना फंस जाएंगे आप, हो जाएगी पैसे की किल्लत
नयी दिल्ली : जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान एटीएम में भी कैश की किल्ल्त हो सकती है. शुक्रवार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, शनिवार को अंतिम शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगा. वहीं, बैंकों में […]
नयी दिल्ली : जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान एटीएम में भी कैश की किल्ल्त हो सकती है. शुक्रवार, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, शनिवार को अंतिम शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगा.
वहीं, बैंकों में अगले सप्ताह लगातार तीन दिन अवकाश होने को लेकर बैंक अधिकारियों ने अपनी शाखाओं में खाताधारकों और व्यापारियों को भुगतान करने संबंधी व्यवस्था कर ली है. बैंक में छुट्टी के दौरान चेक क्लीयरेंस होने में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है. साथ ही एटीएम में कैश निकाले जाने और मशीन में कैश नहीं डाले जाने के कारण भी कैश की किल्लत हो सकती है.
PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, आज निपटा लें जरूरी काम, वरना…
अगर लोगों को नकदी की जरूरत हो, तो 25 जनवरी तक व्यवस्था कर लें. क्योंकि, उसके बाद बैंक अब 29 जनवरी को खुलेगा. ज्यादातर लोग एटीएम के भरोसे ही रहते हैं. ऐसे में एटीएम में कैश की किल्लत होने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.