लगातार ऊंचाई के बाद लाल निशान पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से लगातार नयी ऊंचाई को छूने के बाद आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बाजार ने आज शुरुआत लाल निशान पर की थी, हालांकि उसके बाद दोनों सूचकांक ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ और उसके बाद फिर लाल निशान पर पहुंच गया. दस बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 10:07 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से लगातार नयी ऊंचाई को छूने के बाद आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बाजार ने आज शुरुआत लाल निशान पर की थी, हालांकि उसके बाद दोनों सूचकांक ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ और उसके बाद फिर लाल निशान पर पहुंच गया. दस बजे के आसपास सेंसेक्स 37 अंक की गिरावट के साथ 36,102अंकपर औरनिफ्टी11 अंक की गिरावटकेसाथ 11072अंक पर कारोबार कर रहा था.

बाजार में आज गेल,एचसीएलटैक, एचडीएफसी, टीसीएच, ओएनजीसी के शेयर दिग्गज टॉप गेनर बने. शुरुआती कारोबार में इनके शेयर पौने चार से सवा प्रतिशत तक ऊपर थे, जबकि भारती एयरटेल, आइसीआइसीआइ बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस व अदानी पोर्ट सबसे अधिक गिरने वाले दिग्गज शेयर हैं. इनके शेयर साढ़े चार प्रतिशत से डेढ़ प्रतिशत तक टूटे.


यह खबर भी पढ़ें :

हवाई जहाज जैसी खूबियों वाली दो नयी ट्रेनें ला रही रेलवे, ज्यादा तेज और आरामदायक होगा आपका सफर, जानें…

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version