सबसे सस्ता! अब 726 रुपये में लें हवाई सफर का मजा
नयी दिल्ली : सस्ती दर पर हवाई सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. ‘जी हां ‘ एयरलाइंस कंपनी गोएयर गणतंत्र दिवस पर भी खास ऑफर्स लेकर आयी है. गोएयर ने डोमेस्टिक नेटवर्क के लिए 726 रुपये तक फ्लाइट रेट ला दिया है. यह ऑफर पांच दिनों तक चलेगा. इस रिपब्लिक डे ऑफर […]
नयी दिल्ली : सस्ती दर पर हवाई सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. ‘जी हां ‘ एयरलाइंस कंपनी गोएयर गणतंत्र दिवस पर भी खास ऑफर्स लेकर आयी है. गोएयर ने डोमेस्टिक नेटवर्क के लिए 726 रुपये तक फ्लाइट रेट ला दिया है. यह ऑफर पांच दिनों तक चलेगा. इस रिपब्लिक डे ऑफर के तहत आप 1 मार्च से 31 दिसंबर 2018 के सस्ते फ्लाइट टिकट्स बुक करा सकते हैं. यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है.
वाडिया ग्रुप की एयरलाइन गोएयर ने एक रिलीज में बताया कि रिपब्लिक डे ऑफर के तहत ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जा रहा है और सबसे सस्ती टिकट 726 रुपये की होगी. वहीं सबसे महंगी टिकट 3,926 रुपये की होगी. गोएयर 23 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए सर्विस मुहैया कराता है और हर सप्ताह एयरलाइंस की 1544 फ्लाइट्स उड़ान भरतीं हैं.
769 रुपये में लें हवाई सफर का मजा, जानिए स्पाइस जेट का खास ऑफर
गोएयर के रिलीज में बताया गया है कि 1 मार्च से 31 दिसंबर तक की टिकट्स इस ऑफर के तहत ग्राहक बुक करवा सकेंगे. देश की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी गोएयर ने जानकारी दी कि यह सेल 24 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी. यही नहीं यदि आप टिकट गोएयर की वेबसाइट goair.in से बुक करवाते हैं तो 2500 रुपये के वाउचर्स भी आपको उपलब्ध करवाये जायेंगे.
यहां चर्चा कर दें कि इसके अलावा स्पाइसजेट भी गणतंत्र दिवस पर अपनी ‘ग्रेट रिपब्लिक डे सेल’ का ऐलान कर चुका है जिसकी डोमेस्टिक फ्लाइट्स 769 रुपये से शुरू हो रही हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.