मुंबई : शेयर बाजारों में मिले जुले रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से शेयर बाजारों में नयी ऊंचाई पर पहुंच गये, लेकिन दूर संचार क्षेत्र के शेयरों पर बिकवाली का दबाव था.
रिलायंस जियो ने कुछ प्लान पर अतिरिक्त डाटा देने की घोषणा की है. इससे दूरसंचार कंपनियों के शेयर 6.5 प्रतिशत तक नीचे आ गये. इस घोषणा के बाद दूरसंचार क्षेत्र में शुल्कों को लेकर संघर्ष और तेज होगा. गुरुवारको जनवरी के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले भी बाजार को रफ्तार मिली. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स बुधवार को दिन में कारोबार के दौरान अपने नये सर्वकालिक उच्चस्तर 36,268.19 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, रिकॉर्ड उच्चस्तर पर मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह 36,036.51 अंक तक नीचे आया. अंत में सेंसेक्स 21.66 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ से 36,161.64 अंक के नये उच्चस्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स ने 36,139.98 अंक का रिकॉर्ड बनाया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दिन में कारोबार के दौरान 11,110.10 अंक के नये रिकॉर्डस्तर को छू गया. अंत में निफ्टी 2.30 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11,086 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ. इससे पहले निफ्टी ने मंगलवारको 11,083.70 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. इस बीच, शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवारको शुद्ध रूप से 1,229.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 169.03 करोड़ रुपये की लिवाली की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.