नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 2.96 प्रतिशत बढ़ कर 1,799 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,747.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 19,528.1 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,793.3 करोड़ रुपये रही थी.
चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की वाहन बिक्री 11.3 प्रतिशत बढ़ कर 4,31,112 इकाई रही. इसमें से घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 12.4 प्रतिशत बढ़ कर 4,00,586 इकाई रही जबकि कंपनी का निर्यात 30,526 इकाई का रहा.
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में रॉयल्टी गणना के तरीके में बदलाव पर विचार हुआ और उसे मंजूरी दी गयी, इससे नये मॉडलों के करार में कम रॉयल्टी का भुगतान करना होगा जिसकी शुरुआत इग्निस से होगी.
मारुति ने कहा कि प्रभावी कर दर में बढ़ोतरी तथा निचली गैर-परिचालन आय की वजह से उसका शुद्ध लाभ मात्र 2.96 प्रतिशत बढ़ा है. बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर आज 1.60 प्रतिशत के नुकसान से 9,277.20 रुपये पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.