24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिटक्वाइन से लेन-देन करने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार, रखेगी पूरा हिसाब-किताब

नयी दिल्ली : भारत समेत पूरी दुनिया में तेजी से अपना पैर पसार रही आभासी मुद्रा बिटक्वाइन से लेन-देन करने वालों की अब खैर नहीं है. इस आभासी मुद्रा की लोकप्रियता को देखते हुए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने की ठान ली है. सरकार ने इस मुद्रा को लेकर इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ […]

नयी दिल्ली : भारत समेत पूरी दुनिया में तेजी से अपना पैर पसार रही आभासी मुद्रा बिटक्वाइन से लेन-देन करने वालों की अब खैर नहीं है. इस आभासी मुद्रा की लोकप्रियता को देखते हुए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाने की ठान ली है. सरकार ने इस मुद्रा को लेकर इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) को ऑडिटिंग रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है. इसके साथ ही माना यह भी जा रहा है कि सरकार इसे वित्तीय लेन-देन में शामिल करने पर भी विचार कर रही है.

इसे भी पढ़ें : बिटक्वाइन को तेजी से सस्पेंड कर रहे देश के बैंक, जानिये क्यों…?

आईसीएआई के डिजिटल अकाउंटिंग और एश्यारेंस स्‍टैंडर्ड बोर्ड के सदस्‍य देबाशीस मित्रा ने इसकी जानकारी दी. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने बताया कि आईसीएआई ने एक पैनल गठित कर दिया है और संभवत: यह 31 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगा.

मित्रा ने बताया कि ऑडिटिंग के दौरान यह देखा जायेगा कि आखिर इस करंसी को कैसे फाइनेंशियल स्टेटमेंट में दिखाया जाये. उनके मुताबिक, भारतीय कंपनियों की तरफ से बिटक्वाइन में किये जा रहे लेन-देन का डाटा मौजूदा समय में न के बराबर मौजूद है. ऐसे में ऑडिटिंग के दौरान यह देखा जायेगा कि कैसे बिटक्वॉइन में लेन-देन को उनके वित्तीय लेन-देन में शामिल किया जाये.

मित्रा सीआईआई द्वारा आयोजित कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड कंपनीज एमेंडमेंट बिल, 2017 पर आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे. उन्होंने इस दौरान कहा कि कॉरपोरेट मंत्रालय बिटक्वॉइन को लेकर कारोबारियों व अन्य लोगों के विचार व सुझाव लेने के लिए तैयार है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें