मुंबई : राधाकृष्ण दमानी की अगुवाई वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर में सोमवार को शानदार उछाल आया है. इसके शेयर आज पांच प्रतिशत से अधिक उछल कर एनएसइ और बीएसइ पर 1218 रुपये के मूल्य के आसपास ट्रेड कर रहे हैं. डी मार्ट के नाम से रिटेल चेन संचालित करने वाली कंपनी के शेयर में यह उछाल उसके दिसंबर क्वार्टर के शानदार नतीजे के कारण आये हैं. दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्राॅफिट 2517. 64 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले क्वार्टर में यह 1910.22 करोड़ रुपये था. कंपनी का नतीजा गुरुवार को आया था, जिसके बाद लंबी छुट्टियों के कारण आज बाजार खुला और इस शेयर को लेकर निवेशकों का शानदार उत्साह देखने को मिला है.
यह खबर भी पढ़ें :
रांची से दिल्ली का हवाई सफर 899 रुपये में, एयर एशिया का धमाकेदार ऑफर
एवेन्यू सुपरमार्ट के शानदान नतीजों पर प्रमुख निवेश फर्म एचएसबीसी ने अपना आउटलुक अपग्रेड कर दिया है. इसे होल्ड की श्रेणी से बाय की श्रेणी में डाल दिया है. एचएसबीसी ने 900 रुपये की बजाय अब इसका मूल्य 1600 रुपये तक जाने का अनुमान पेश किया है. एचएसबीसी ने कहा है कि रेवन्यू ग्रोथ मोमेंटम और मार्जिन एक्सपेंशन के कारण कंपनी के तीमाही नतीजों में शानदार तेजी देखने को मिली है.
यह खबर भी पढ़ें :
युवाओं के लिए होंडा का नया स्कूटर, 125 सीसी का इंजन और मस्कुलर लुक
ध्यान रहे कि एनेन्यू सुपरमार्ट का आइपीओ पिछले साल के पूर्वार्द्ध में आया था और बाजार में इसकी शानदार लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग मूल्य से कंपनी के शेयर कुछ महीने में ही चार गुणा तक चढ़ गये, बावजूद इसके इसके शेयर को लेकर निवेशकों का जबरदस्त रूझान देखने को मिला रहा है. पिछले साल हाल के वर्षों में सबसे अधिक अाइपीओ आये थे, जिसमें अपने एवेन्यू सुपरमार्ट का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.