RCom का घाटा कम होकर 130 करोड़ रुपये पर पहुंचा
नयी दिल्ली : ऋण बोझ से दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने कहा है कि उसका एकीकृत घाटा दिसंबर 2017 की तिमाही में घटकर 130 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का कहना है कि घाटे में चल रहे टेलीफोनी कारोबार को बंद करने के चलते आलोच्य तिमाही में उसका घाटा कम रहा. आरकॉम के चेयरमैन अनिल […]
नयी दिल्ली : ऋण बोझ से दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने कहा है कि उसका एकीकृत घाटा दिसंबर 2017 की तिमाही में घटकर 130 करोड़ रुपये रह गया.
कंपनी का कहना है कि घाटे में चल रहे टेलीफोनी कारोबार को बंद करने के चलते आलोच्य तिमाही में उसका घाटा कम रहा. आरकॉम के चेयरमैन अनिल अंबानी ने एक बयान में कहा है कि दिसंबर 2016 की समान अवधि में उसे 531 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
जुलाई सितंबर 2017 की अवधि में यह राशि 2,712 करोड़ रुपये रही थी. बयान के अनुसार, उपभोक्ता कारोबार को बंद करने की आरकॉम की योजना से इच्छित से बेहतर परिणाम मिले.
आरकॉम ने अपने शुद्ध घाटे में 95 प्रतिशत से अधिक की कमी की. आने वाली तिमाहियों में और बेहतर वित्तीय निष्पादन की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.