नयी दिल्ली : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स आगामी वाहन मेले आॅटो एक्सपो 2018 में छह इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी.
कंपनी पहले ही कह चुकी है कि वह यात्री और वाणिज्यिक वाहन खंड में कुल मिलाकर 26 स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस इस मेले मेंपेश करेगी.
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह छह इलेक्ट्रिक वाहन उनमें शामिल होंगे. आॅटो एक्सपो 2018 9-14 फरवरी को आयोजित हो रहा है.
यहां यह जानना गौरतलब है कि दिसंबर महीने में ही टाटा मोटर्स ने अपनी 350 इलेक्ट्रिक टिगोर की पहली खेप सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेस लिमिटेड (EESL) को सौंप दी है.
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी 150 इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाई की है. टाटा टिगोर EV एक चार्ज पर 140 किलोमीटर तक चलेगी. EESL के टेंडर में टाटा मोटर्स ने बिना जीएसटी के सबसे कम बोली 10.16 लाख रुपये लगायी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.