India-South Africa ODI series: ‘दस हजारी” क्लब में शामिल हो सकते हैं धौनी

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल से डरबन में शुरू होने वाली छह एकदिवसीय मैचों की शृंखला के दौरान बल्लेबाजी में 10,000 रन और विकेटकीपिंग में 400 शिकार हासिल करने की विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. धौनी को बल्लेबाजी में वनडे में 10,000 रन पूरे करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 3:48 PM


नयी दिल्ली :
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल से डरबन में शुरू होने वाली छह एकदिवसीय मैचों की शृंखला के दौरान बल्लेबाजी में 10,000 रन और विकेटकीपिंग में 400 शिकार हासिल करने की विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. धौनी को बल्लेबाजी में वनडे में 10,000 रन पूरे करने के लिए केवल 102 रन की दरकार है और पूरी संभावना है कि आगामी शृंखला के दौरान वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जायेंगे. धौनी ने अब तक 312 मैचों की 268 पारियों में 51.55 की औसत से 9898 रन बनाये हैं. भारत की तरफ से उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363) और राहुल द्रविड़ (10889) ने दस हजार से अधिक रन बनाये हैं.

यह 36 वर्षीय बल्लेबाज भले ही सबसे कम पारियों में दस हजार रन पूरे करने का रिकार्ड नहीं बना पायेंगे लेकिन सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाजों की तालिका में चौथे नंबर पर काबिज हो सकते हैं. तेंदुलकर ने 259, गांगुली ने 263 और रिकी पोंटिंग ने 266 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. धौनी ने अब तक 268 पारियां खेली हैं और वह जैक कैलिस (272 पारियां) को पीछे छोड़ सकते हैं. विकेटकीपिंग की बात करें तो धौनी को वनडे में 400 शिकार पूरे करने के लिए केवल दो कैच या स्टंप की जरूरत है. उन्होंने अब तक 293 कैच और रिकार्ड 105 स्टंप सहित कुल 398 शिकार किये हैं.

श्रीलंका के कुमार संगकारा (472), आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) ने ही उनसे अधिक शिकार किये हैं. यही नहीं धौनी को कैच का तिहरा शतक पूरा करने के लिए भी केवल सात कैच की दरकार है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के चौथे विकेटकीपर होंगे. उनसे पहले गिलक्रिस्ट, बाउचर और संगकारा इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस शृंखला के दौरान 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो सकते हैं जिसके लिये उन्हें केवल दो छक्कों की दरकार है. कोहली ने अब तक 202 मैचों में 98 छक्के लगाये हैं. वनडे में अब तक 32 बल्लेबाजों ने छक्के लगाने का सैकड़ा पूरा किया है. इनमें सात भारतीय धौनी (216), तेंदुलकर (192), गांगुली (190), रोहित शर्मा (163), युवराज सिंह (155), वीरेंद्र सहवाग (135) और सुरेश रैना (120) भी शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version