बाबा रामदेव की कड़ी टक्कर के बावजूद डाबर इंडिया को तीसरी तिमाही में 333 करोड़ का मुनाफा
नयी दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि की ओर से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद घरेलू कंपनी डाबर इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 333.05 करोड़ रुपये हो गया. घरेलू एफएमजीसी कारोबार के मजबूत प्रदर्शन से मुनाफा बढ़ा. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही […]
नयी दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि की ओर से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद घरेलू कंपनी डाबर इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 333.05 करोड़ रुपये हो गया. घरेलू एफएमजीसी कारोबार के मजबूत प्रदर्शन से मुनाफा बढ़ा. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 294.67 करोड़ रुपये था.
इसे भी देखें : डाबर के खाद्य पदार्थों में कारोबार का विस्तार
डाबर इंडिया ने बंबई शेयर बाजारों को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय 2,032.78 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,935.97 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,566.23 करोड़ रुपये से 3.21 फीसदी बढ़कर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,616.63 करोड़ रुपये हो गया है.
वहीं, समीक्षाधीन अवधि में कंज्यूमर केयर कारोबार से आय 8.59 फीसदी बढ़कर 1,696.86 करोड़ रुपये हो गयी, जो कि 2016-17 की दिसंबर तिमाही में 1,562.52 करोड़ रुपये थी. हालांकि, कंपनी के खाद्य कारोबार से आय में गिरावट देखी गयी. खाद्य कारोबार से आय 3.83 फीसदी गिरकर 219.10 करोड़ रुपये से 210.69 करोड़ रुपये रह गयी. खुदरा कारोबार से आय भी 9.70 फीसदी गिरकर 35.54 करोड़ रुपये से 32.09 करोड़ रुपये रह गयी.
डाबर ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी वृद्धि दर्ज की है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने कहा कि वैश्विक वृहद आर्थिक माहौल चुनौतीपूर्ण रहा है और उच्च प्रतिस्पर्धा बनी हुई है. हमने तिमाही के दौरान जोखिमों तथा चुनौतियों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करके मजबूत प्रदर्शन किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.