डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे टूटा

मुंबई : बजट से पहले अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार मेंगुरुवारको शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 63.67 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भारतीय मुद्रा पर दबाव देखा गया. बुधवार के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 10:32 AM

मुंबई : बजट से पहले अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार मेंगुरुवारको शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 63.67 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से भारतीय मुद्रा पर दबाव देखा गया.

बुधवार के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 63.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. तात्कालिक एफपीआई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को शेयर बाजार से 136 करोड़ रुपये की निकासी की.

इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 171.38 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 36,136.40 अंक पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version