नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली 5 वां बजट हिंदी में पेश करेंगे, बजट से ठीक पहले यह खबर सभी न्यूज चैनल में आयी. बजट की शुरुआत अरुण जेटली ने अंग्रेजी में की, लेकिन बीच में हिंदी का इस्तेमाल किया. कुछ देर बाद फिर अंग्रेजी में बजट पेश करने लगे. कुल मिलाकर जेटली का बजट हिंदी-इंग्लिश, दोनों में है. वित्त मंत्री अरुण जेटली वैसे मुद्दे, जिनसे आम लोगों का संबंध है, उसे हिंदी में पढ़कर सुना रहे हैं. बजट में खेती-किसानी को लेकर कई बड़े ऐलान किये गये हैं, जेटली ने इन घोषणाओं को हिंदी में पढ़ा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.