न्यू इंडिया का बजटः इम्पोर्टेड फ्रूट जूस पीना, मोबाइल, बाइक आैर सोना-चांदी खरीदना हो जायेगा महंगा…

नयी दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया है. गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी के न्यू इंडिया का बजट पेश किया है. वित्त मंत्री जेटली की आेर से पेश किये गये बजट के प्रावधानों को अगर हू-ब-हू लागू कर दिया जाता है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 4:26 PM

नयी दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया है. गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पीएम मोदी के न्यू इंडिया का बजट पेश किया है. वित्त मंत्री जेटली की आेर से पेश किये गये बजट के प्रावधानों को अगर हू-ब-हू लागू कर दिया जाता है, तो आम आदमी के लिए फ्रूट जूस पीना, मोबाइल, बाइक, सोना आैर चांदी खरीदना महंगा हो जायेगा.

इसे भी पढ़ेंः आम बजट 2018 पर बरसे तेजस्वी, कहा- नीतीश जी बताएं क्या यही डबल इंजन है ?

सरकार की आेर से संसद में पेश किये गये बजट में बड़ी संख्या में इम्पोर्टेड उत्पादों को महंगा कर दिया गया है. सरकार की आेर से जिन इम्पोर्टेड उत्पादों को महंगा किया गया है, उनमें मुख्य तौर पर मोबाइल हैंडसेट, कारें और मोटरसाइकिलें, फ्रूट जूस, परफ्यूम तथा जूते-चप्पल आदि अब महंगे हो जायेंगे.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018-19 के आम बजट में इन उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है. वहीं, आयातित अप्रसंस्कृत काजू, सौर टेंपर्ड शीशे और कॉक्लीअर इम्प्लांट का कच्चा माल और एक्सेसरीज सस्ती होंगी. बजट में इन उत्पादों पर आयात शुल्क घटाने का प्रस्ताव किया गया है.

बजट के बाद महंगे हो जायेंगे ये सामान

  • कारें और मोटरसाइिकल
  • मोबाइल फोन
  • चांदी
  • सोना
  • सब्जियां, फलों का जूस
  • सोया प्रोटीन को छोड़कर अन्य फूड तैयार करने का अन्य सामान
  • सनस्क्रीन, सनटैन, मैनीक्यूर, पेडिक्यूर का सामान, डेंचर फिक्सेटिव पेस्ट और पाउडर, डेंटल फ्लॉस
  • शेविंग से पहले और बाद इस्तेमाल किए जाने वाली प्रसाधन सामग्रियां, डियोडोरेंट, स्नान का सामान, परफ्यूम वाले स्केंट स्प्र और इसी तरह के अन्य टायलेट स्प्रे, टूक और बसों के रेडियल टायर
  • रेशमी कपड़े
  • जूते चप्पल
  • रंगीन रत्न
  • हीरे
  • कृत्रिम आभूषण
  • स्मार्ट घड़ियां-वियरएबल उपकरण
  • फर्नीचर
  • गद्दे
  • लैंप
  • हाथ और पॉकेट घड़ियां, ट्राइसाइकिल, स्कूटर, पेडल कार, पहिये वाले खिलौने, गुड़िया सभी प्रकार के पजल #आउटडोर खेलों, स्वीमिंग पूल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, पैडिलंग पूल्स
  • सिगरेट और अन्य लाइटर, मोमबत्तियां, पतंग
  • खाद्य-वनस्पाति तेल मसलन जैतून और मूंगफली तेल सस्ते होने वाले उत्पादों की सूची
  • कच्चा काजू
  • सौर पैनल-माड्यूल्स विनिर्माण में काम आने वाले सौर टेंपर्ड ग्लास
  • कॉक्लीअर इम्प्लांट में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल या एक्सेसरीज
  • चुनिंदा पूंजीगत या इलेक्ट्रानिक्स सामान मसलन बॉल स्क्रू तथा लीनियर मोशन गाइड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version